"Modi Ji Main Aa Gayi. Rakhi Sawant Arrives in Military Uniform, Reacts On Israel-Hamas War - YouTube" ariaHidden : "false"

राखी सावंत ने की आर्मी ज्वाइन, कहा-मोदी जी, मैं अकेली एक हजार लोगो को मार सकती हूँ

REPORTED BY DEEPIKA RAJPUT

इजराइल और हमास के युद्ध से जहां देश में सभी लोग परेशान हैं इसी बीच ड्रामा क्वीन राखी सावंत का नया ड्रामा सामने आया हैं जिसमे वह सेना की वर्दी में दिखीं l राखी सावंत एक बार फिर फुल फॉर्म में हैं। इतना ही नहीं हाथ में AK-47 भी थी l राखी अपने इस नए नाटक के कारण प्रशंसकों के बीच घिरीं l बोलीं, जो इंसान जंग में जाता है वो टेढ़ा हो जाता है l बता दें उन्होंने फिर से अपना पुराना वाला ड्रामा शुरू कर दिया है।

आर्मी लुक में नजर आयी राखी सावंत

बता दें कि हाल ही में राखी सावंत आर्मी की वर्दी में नजर आयी l उनके हाथ में AK-47 भी हैं l काफी लंबे समय बाद ड्रामा क्वीन का ऐसा अंदाज देखने को मिल रहा है। राखी सावंत ना सिर्फ आर्मी के गेटअप में नजर आईं, बल्कि उन्होंने अपने हाथों साथ दो बड़ी-बड़ी बंदूके भी ली हूई थी। उन्होंने अपने पॉकेट में बॉम भी रखा हुआ था। सिर्फ यही नहीं उन्होंने देशभक्ति गाना भी गाया, साथ ही मोदी जी से यह भी अनुरोध किया कि उन्हें अब चाहे जहां भेज दे, वो युद्ध के लिए तैयार हैं। बता दें अपनी वायरल वीडियो में राखी ने कहा कि “मेरे डैड भी पुलिस में थे मुंबई पुलिस l उनकी बेटी भी आर्मी में जाएगी मुझ में जज़्बा हैं मोदी जी, मैं अकेली एक हजार लोगो को मार सकती हूँ, वन वीमेन आर्मी हूँ मैं, बम्ब फेक दूंगी मैं”

जैसा कि सब जानते हैं कि मनोरंजन की दुनिया में राखी सावंत आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इस बार भी राखी का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं l इस वीडियो में वो इजराइल और हमास के युद्ध को लेकर मोदी जी से अनुरोध कर रही हैं कि उन्हें आर्मी में भर्ती कर दे वह अकेली हजार दुश्मनो को मार देगी l यकीनन राखी के ड्रामे को देख अपना माथा पकड़ लेंगे।

यूज़र्स ने उड़ाया राखी का मजाक

बता दें कि जहां कुछ राखी की इस हरकत कर हंस रहें हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ राखी को ट्रोल भी कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, “आदिल भाई ने क्या हालत कर दी है बेचारी की।” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “कोई इसे पागलखाने में भर्ती कर दो, नहीं तो ये सबको पागल कर देगी।” तीसरे ने लिखा, “इसकी हरकते खत्म ही नहीं होती।” वहीं कोई राखी को मेंटल हॉस्पिटल भेजने के लिए कह रहा है, इसी तरह नेटीजेंस राखी के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दें रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *