'द आर्चीज' फिल्म की आलोचना वाली पोस्ट को रवीना टंडन ने किया लाइक, खुशी और अगस्त्य की एक्टिंग की हुई आलोचना

‘द आर्चीज’ फिल्म की आलोचना वाली पोस्ट को रवीना टंडन ने किया लाइक, खुशी और अगस्त्य की एक्टिंग की हुई आलोचना

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर 2023 को जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘द आर्चीज’ रिलीज हो चुकी हैं l इस फिल्म को फैंस ने बेहद पसंद भी किया हैं वहीँ दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने स्टार किड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के अभिनय को लेकर आलोचना करते हुए पोस्ट भी किए हैं l इसी बीच उनमे से एक पोस्ट को रवीना लाइक करती हुई नजर आईं।

खुशी और अगस्त्य की एक्टिंग की हुई आलोचना

बता दें कि सोशल मीडिया पर फ़िलहाल सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की एक्टिंग पर बहुत सारे मीम्स बन रहे हैं। दोनों की एक्टिंग को लेकर उनकी आलोचना भी की जा रही हैं l फिल्म के एक सीन से लिए गए स्कीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नेटिजन ने लिखा, “एक्टिंग यहीं मर गया।” कास्ट की बात करें तो सुहाना, खुशी और अगस्त्य के अलावा फिल्म में वेदांग रैना, डॉट, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा भी मुख्य भूमिका में हैं। लोगों ने वेदांग रैना की एक्टिंग को काफी सराहा है।

आलोचना वाला पोस्ट रवीना टंडन ने किया लाइक

बता दें कि सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि इस आलोचना वाली पोस्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने लाइक किया। इस बात की जानकारी एक रेडिट यूजर ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करके दी l इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “रवीना ने इसे पसंद किया।” अब सोशल मीडिया पर यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि रवीना की बेटी राशा थडानी भी फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली हैं। लेकिन अभी तक फिल्म के टाइटल का एलान नहीं किया गया है।

क्या हैं फिल्म द आर्चीज की कहानी?

आपको बता दें कि यह फिल्म कॉमिक बुक पर आधारित ‘द आर्चीज’ की कहानी हैं जिसमे दिखाया गया है कि आर्ची (अगस्त्य), बैटी (खुशी) और वेरोनिका (सुहाना) समेत उनके बाकी फ्रेंड्स मिलकर अपने कस्बे के पार्क को बचाने के लिए कैसे बड़े उद्यमी के सामने लड़ाई लड़ते हैं। इस फिल्म में आर्ची का लव ट्रायंगल भी दिखाया गया है। उन्हें वेरोनिका और बैटी दोनों से ही प्यार हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *