अरविन्द केजरीवाल के बंगले पर बवाल। सरकारी आवास मरम्मत में खर्च किये 45 करोड़ ,BJP ने उठाये बड़े सवाल।

दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लग रहे है की उन्होंने अपने सरकारी आवास की मरम्मत पर खर्च किये 45 करोड़ रूपए ,बीजेपी का कहना है की जब पूरा देश कोविड से जूझ रहा था तब सीएम केजरीवाल अपने घर को सजा रहे थे। इसी बीच दिल्ली के सीएम पर केजरीवाल पर सरकारी आवास को लेकर चल रहे विवाद और बीजेपी के हमलो के बीच आप नेता का बड़ा बयान सामने आया। आम आदमी पार्टी के नेता और राष्ट्र प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने विवाद को लेकर दिल्ली के एलजी से अपील करते हुए कहा की वह सीएम केजरीवाल का घर ले ले और अपना घर मुख्यमंत्री को दे दे ,उन्होंने कहा की इस मामले में जारी बहस को ख़तम करना ही एक मात्रा रसता है।

मरम्मत में खर्च हुए 45 करोड़ रूपए।

अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लग रहे है की उन्होंने अपने सरकारी आवास की मरम्मत पर खर्च किये 45 करोड़ रूपए ,बीजेपी का कहना है की जब पूरा देश कोविड से जूझ रहा था तब सीएम केजरीवाल अपने घर को सजा रहे थे। वही कांग्रेस ने भी अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा की अपने वादे को दरनिकार करके सीएम केजरीवाल विदेशी मार्बल और महंगे पर्दो से अपना घर सजा रहे थे।

संबितपत्रा ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना।

सीएम केजरीवाल के आवास पर चल रहे विवाद को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबितपत्रा ने पलटवार करते हुए कहा की सीएम केजरीवाल ने कहा था की वह गाडी नहीं लेंगे ,ऑटो में लटककर चलेंगे ,बांग्ला नहीं लेंगे VVIP सुविधाएं नहीं लेंगे। लेकिन हकीकत इससे पूरी तरह उलटी है। हकीकत है की उनके घर 1 करोड़ रूपए के परदे ,3.50 करोड़ रूपए की टाइल्स VVIP स्विमिंग पूल्स ,कुल 45 करोड़ रूपए का शीश महल। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा की केजरीवाल एंड कंपनी अब पर्दाफाश हो चुकी है। जो की एक सीएम के लिए अपमानजनक बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *