Sandeep Maheshwari motivational speaker

संदीप माहेश्वरी की सफलता का राज़ ( Sandeep Maheshwari Net Worth, Qualification, Biography, Business )

Reported by :- दीपिका राजपूत, aaravtimes.com

संदीप माहेश्वरी एक ऐसे मोटिवेशनल स्पीकर और एक बिजनेसमैन है जिन्हें लोग प्रेरणा का स्त्रोत मानते है l संदीप माहेश्वरी अपने विचारो से लोगो को सफलता की मंज़िल को दर्शाने का कार्य करते है l संदीप माहेश्वरी भारत के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकरो में से एक है l संदीप माहेश्वरी भारत के शीर्ष उद्यमियों, मोटिवेशनल स्पीकर में तेजी से उभरने वाले नामों में से एक नाम है। ये अपने मोटिवेशनल सेमिनार और इंस्पायरिंग वीडियो के माध्‍यम से युवाओं को मोटिवेट करते हैं। इन्होने अपने जीवन में संघर्ष और परिश्रम के बल पर एक खास मुकाम हासिल किया है जो कि काबिले तारीफ है I उनके इतना प्रसिद्ध होने पर बहुत सारे लोगों के मन में उनके जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ती है कि आखिर में संदीप महेश्वरी कौन है? उनका प्रारंभिक जीवन कैसा रहा? शिक्षा, परिवार पत्नी का नाम, संदीप महेश्वरी प्रसिद्ध कैसे हुए?

संदीप माहेश्वरी का आर्थिक जीवन :-

आपको बता दें कि संदीप माहेश्वरी का जन्म नई दिल्ली में 28 सितंबर 1980 को हुआ था l उनके पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी व उनकी माता का नाम शकुंतला रानी था l संदीप माहेश्वरी एक मध्य वर्गीय परिवार से थे l इसलिए उन्हें जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ा l उनके पिता एलमुनियम का कारोबार करते थे l करीब दस साल बाद उनके पिता का व्यापार ठप्प हो गया l उनके पिता का बिजनेस जब बंद हुआ था, तब संदीप 10वीं क्‍लास में थे। फिर इनके पिता ने बिजनेस बंद होने के बाद पीसीओ शॉप खोली थी, जहां पर संदीप में काम करते थे। इसके बाद उन्होंने घर पर ही एक लिक्विड शॉप बनाया, जिसे वे घर-घर जाकर बेचते थे। इस काम से उन्हें जो पैसे मिलते थे, उससे घर खर्च चलता था। हालांकि यह काम भी ज्यादा दिन नहीं चला और बंद हो गया। पिता का कारोबार थम जाने के कारण संदीप का पूरा परिवार आर्थिक संकट से जूझने लगा। उसी समय से संदीप अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहते थे। इस छोटे व्यवसाय के बाद उन्होंने और भी कई काम शुरु किये, जो ज्यादा दिनों तक नहीं चले। उन्होंने परिवार चलाने के लिए पीसीओ का काम आरंभ किया, उस समय मोबाइल उतना नहीं था, तो ये काम कुछ दिनों के लिए अच्छा चला। उनकी मां ये काम संभालती थी। परन्तु हर बार असफलता के बाद भी संदीप माहेश्वरी ने हार नहीं मानी और संघर्ष करते रहे l

संदीप माहेश्वरी की शिक्षा :-

बता दें कि संदीप माहेश्वरी को परिवारिक और आर्थिक संकट के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी l दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से वे कामर्स में स्नातक कर रहे थे, और 2000 में उन्होंने फोटोग्राफी करना आरंभ किया था, और आरंभ में कई तरह से उसे पेशे के रूप में अपनाने की कोशिश की l उन्होंने Audio visual Pvt. Ltd. नाम से एक कंपनी खोल ली, लेकिन यहां भी वे असफलत रहे। कुछ समय बाद इसे भी बंद करना पड़ा। इसके बाद उनके एक दोस्त ने उन्हें एक मल्टी नेशनल मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन कराई। जहां पर कुछ दिनों के कार्य के बाद संदीप का मन नहीं लगा और इसे भी छोड़ना पड़ गया। इसके बाद संदीप ने वर्ष 2002 में अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक कंपनी खोली। लेकिन यह कंपनी केवल 6 महीने ही चल पाई। संदीप माहेश्वरी को मॉडलिंग के समय से ही फोटोग्राफी में रूचि थी। उन्होंने 2003 में 10.45 घंटे में 122 मॉडल्स के 10,000 से भी ज्यादा अलग अलग फोटोज ली। इस बार उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। इस बार उन्हें इस काम में सफलता मिली। वे अपने इस सफल प्रयास से बहुत खुश थे। यहां से उन्होंने फोटोग्राफी में ही अपना करियर बनाने का फैसला किया।

Imagesbazaar.com वेबसाइट की शुरुआत :-

बता दें कि यहां से संदीप माहेश्वरी ने अपनी सफलता की शुरुआत की l संदीप माहेश्वरी ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद खुद की एक कंपनी बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने एक वेबसाइट बनाई जिसका नाम Imagesbazaar.com है। शुरू में इस वेबसाइट से उन्‍हें ज्यादा सफलता नहीं मिली क्योंकि उस समय इस वेबसाइट में कम फोटोज थी। संदीप शुरू में इंडियन मॉडल्स और इंडियन फोटोग्राफर की फोटो डालते थे। वो इस पर दिन रात मेहनत करने लगे। जिसके बाद उन्‍होंने इस वेबसाइट में वर्ल्ड वाइड मॉडल्स के फोटोज भी डालने लगे। आज इमेज बाजार में करोड़ों फोटोज हैं। उन्होंने 26 साल की उम्र में इस कंपनी की शुरुआत की थी और 29 साल की उम्र में संदीप माहेश्‍वरी भारत के प्रसिद्ध युवा उद्योगपतियों में गिने जाने लगे।

संदीप माहेश्‍वरी ने बार-बार असफलताओं के बाद भी हार नहीं मानी अपनी कठिन मेहनत तथा संघर्ष के दम पर उन्होंने सफलता हासिल की l जिसके चलते आज भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश में काफी नाम कमा चुके हैं l यह युवाओं के भविष्य को लेकर उन्हें मोटिवेट करते है l यह कई जगह सेमिनार भी आयोजित कराते हैं l उनका ‘फ्री मोटिवेशनल लाइफ चेजिंग सेमिनार्स’ काफी प्रसिद्ध है l जिसकी वजह से संदीप माहेश्‍वरी आज सभी देशो में मोटिवेशनल स्पीकर के नाम से जाने जाते है l उनके विचार आज के युवाओं को भविष्य में कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित करते है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *