RCB vs MI- Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर मैच में विजय हासिल करने के बाद, बढ़ाया प्लेऑफ की ओर कदम

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स ने वानखेड़े स्टेडियम में बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में मुंबई ने जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा दिया है l मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का 54वां लीग मैच था l जिसमें मुंबई इंडियंस ने अपनी जीत दर्ज की l

बता दें कि 200 रनों का पीछा करते हुए मुंबई ने 6 विकेट के नुकसान पर 21 गेंदों के शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था l अपनी जीत के बाद मुंबई ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई और प्लेऑफ की ओर एक अपना कदम बढ़ा दिया l बता दें कि इस सीज़न अपनी छठी जीत हासिल कर मुंबई प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के और करीब पहुंच गई है l आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में से पहले मुंबई प्वाइंट्स टेबल में 5 जीत के साथ आठवें नबंर पर थी परन्तु इस जीत के बाद मुंबई 12 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है l

सभी टीमें कुल 14-14 लीग मैच खेलेंगी l किसी भी टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 8 मैच जीतने होंगे और मुंबई अब तक 11 में से 6 मैच जीत चुकी है l अब टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी तीन मैचों में से कम से कम 2 में जीत दर्ज करनी होगी l

दिल्ली और हैदराबाद के अलावा 11-11 मैच सभी टीमें खेल चुकी :-

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़कर, बाकी सभी टीमें टूर्नामेंट में अपने 11-11 मैच खेल चुकी हैं l हैदराबाद और दिल्ली ने अब तक 4-4 जीत दर्ज की हैं l दोनों ही टीमें क्रमश 9वें और 10वें स्थान पर हैं l वहीं, गुजरात सबसे ज़्यादा 8 जीत हासिल कर कर प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर है l इसके अलावा चेन्नई और मुंबई अब तक 6-6 मैच जीत चुकी हैं l दोनों टीमें क्रमश: प्वाइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं l इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पांजाब किंग्स अब तक टूर्नामेंट में 5-5 जीत अपने नाम कर चुकी हैं l सभी टीमें प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: 4 से लेकर 8 नंबर पर मौजूद हैं l बता दें कि टूर्नामेंट अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और अभी तक प्वाइंट्ल टेबल के लिए टॉप-4 टीमों की स्थिति साफ नहीं हो पाई हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *