"खबरी हिंदी Archives - मीडिया जगत की हर हलचल पर नज़र || Khabri Media" ariaHidden : "false"

इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज होगा जबरदस्त मुक़ाबला, मैच में ब्लैक आर्म बैंड पहने नजर आए भारतीय खिलाड़ी

आज यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ के मैदान में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 का 29वा मैच खेला जा रहा हैं l इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मैच में भारतीय खिलाड़ी ब्लैक आर्म बैंड बांधकर मैदान पर उतरे। ऐसा उन्होंने बिशन सिंह बेदी के सम्मान में किया।

बता दें कि आज इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 का मैच लखनऊ में हो रहा हैं l भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के अपने छठे मुकाबले में इंग्लैंड के सामने है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी हैं l मैच के दौरान भारतीय टीम के जबरदस्त बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल अपनी बांह पर काली पट्टी (ब्लैक आर्म बैंड) बांधे दिखाई दिए l इस ब्लैक आर्म बैंड बाँधने की वजह दुखद है। इसकी बात जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने दी है।

बता दें कि भारतीय टीम ने देश के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी की याद में ऐसा किया है। उनका निधन हाल ही में हुआ था l उनकी याद में सभी भारतीय खिलाड़ी अपनी बांह पर ब्लैक आर्म बैंड पहने नजर आए l इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने खुद टॉस के बाद अपने एक्स अकाउंट पर दी l उन्होंने कहा कि “आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया महान बिशन सिंह बेदी की याद में काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरेगी।”

आइए जानते हैं बिशन सिंह बेदी कौन थे?

बता दें कि 25 सितंबर 1946 में पंजाब के अमृतसर में जन्मे बिशन सिंह बेदी अपने समय के सबसे खतरनाक स्पिनर थे। बिशन सिंह बेदी ने देश के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया। 67 टेस्ट मैचों में उन्होंने 266 विकेट निकाले थे, जबकि 7 विकेट वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने चटकाए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1500 से ज्यादा विकेट थे। उनके पुराने सारे रिकॉर्ड से पता चलता हैं कि वह कितने खतरनाक स्पिनर थे।

कब हुआ था बिशन सिंह बेदी का देहांत

बता दें नई दिल्ली में 23 अक्टूबर 2023 को बिशन सिंह बेदी का निधन हुआ था l वह काफी समय से बीमार थे l उन्होंने 77 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा। उनको जिस भी स्पिनर ने अप्रोच किया था, उन्होंने उसकी मदद की थी। जानकारी के लिए बता दें भारतीय क्रिकेट में बिशन सिंह बेदी का नाम बेहद चर्चित हैं l भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप मैच में उनको ट्रिब्यूट देने का काम किया। बिशन सिंह बेदी कुछ विवादों में भी रहे, लेकिन उन्होंने हमेशा खेल को प्यार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *