Trailer of film 72 Hooren launched

फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर हुआ लांच, जानिए क्या है फिल्म में 72 हूरें का मतलब

बॉलीवुड फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे रुढ़िवादी के बहकावें में आकर युवा अपने आप को सुसाइड बॉम्बर बना देते हैं। बताया गया है कि कैसे एक आतंकवादी 72 हूरों की लालच देकर लोगों को बहकाता है। इस फिल्म के डिस्क्लेमर में साफ लिखा है कि ये सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म को दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके फिल्ममेकर संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है। यह 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसे अशोक पंडित ने प्रोड्यूस किया है।

बता दें कि यह फिल्म 2021 की है l सरकार की तरफ से इसे नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने कहा कि उनकी इस फिल्म के लिए तालियां बजी थीं। सरकार ने फिल्म को बढ़ावा भी दिया था, लेकिन इस वक्त फिल्म की रिलीज में अड़चन देखने को मिल रही है।

क्या दिखाया गया है फिल्म ट्रेलर में :-

बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत एक ब्लैक एंड व्हाइट सीन से होती है, हर जगह लाशें दिखाई दे रही हैं। बैकग्राउंड में दाढ़ी में एक शख्स कई लोगों को बैठाकर 72 हूरों को लेकर कुछ बातें कह रहा है।ट्रेलर के एक सीन में एक्टर पवन मल्होत्रा धर्म के नाम पर अपने साथी एक्टर आमिर बशिर को बरगला रहे हैं। ब्रेनवाश हुए युवक का रोल कर रहे पवन मल्होत्रा एक सीन में काफिरों को मारने की बात करते हैं। वहीं लास्ट सीन में दिखाया है कि वो भीड़ के बीच में खड़े होकर अपने आप को बम से उड़ा लेते हैं।

क्या है 72 हूरों का अर्थ ?

इस फिल्म के नाम और ट्रेलर में आपको 72 हूरों बार बार सुनने को मिलेगा l इस 72 हूरों का क्या मतलब है l आइए आपको बताते है दरअसल यह एक मनगढ़ंत कहानी है जो कि आतंकी सरगना युवाओं को गुमराह करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। जो आतंकवादी पकड़े जाते हैं, उनसे जब सवाल किए जाते हैं तो उनका जवाब यही होता है कि उन्होंने 72 हूरों के लिए हथियार उठाया है। उनकी यही सोच होती है कि अगर वे लोगों को मारेंगे और बदले में उनकी खुद की भी जान जाती हैं तो उन्हें स्वर्ग नसीब होगा। स्वर्ग में उन्हें 72 हूरें यानी 72 अप्सराएं मिलेंगी जो उनकी सेवा करेंगी। इन्हीं 72 हूरों के लालच में 20-22 साल के लड़के आत्मघाती भी बन जाते हैं। उनका इस लेवल पर ब्रेनवॉश होता है कि वे खुद को बम से उड़ाने तक में पीछे नहीं हटते l

बता दें जब फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित से पूछा गया कि ये फिल्म चुनाव के आस-पास ही क्यों रिलीज की जा रही है। इसके जवाब में फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने कहा कि इस देश में हर वक्त चुनाव होते हैं, तो क्या फिल्म मेकर्स फिल्में बनाना छोड़ दें। इस फिल्म का चुनावों से कोई संबंध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *