Haryana's Mewat, violence

हरियाणा के मेवात में दो गुटों के बीच हुई हिंसा, गाड़ियों में लगाई आग, नूंह और हथीन में इंटरनेट सेवाएं हुई बंद

हरियाणा के मेवात में दो गुटों के बीच में हिंसा और टकराव की खबर सामने आ रही है l भगवा यात्रा के दौरान अचानक दो गुट आमने-सामने आ गए और फिर हिंसा शुरू हो गई l इस दौरान लोगों के द्वारा कई गाड़ियों में आग भी लगा दी गई। यह घटना उस दौरान हुई जब गुरुग्राम से भी सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नल हड शिव मंदिर नूंह में गए हुए थे। पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है l तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए नूंह और हथीन में इंटनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

गुरुग्राम से पहुंची थी यात्रा :-

बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गई है। यात्रा में गुरुग्राम से भी सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नल हड शिव मंदिर नूह में गए हुए थे। यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक प्रताप सिंह भी शामिल हैं। जैसे ही यात्रा शिव मंदिर नल हड पहुंच रही थी, उसी दौरान समुदाय विशेष से जुड़े शरारती तत्वों ने यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया और कई गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ की है। विश्व हिंदू परिषद गुरुग्राम के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह का कहना है कि यात्रा पर अचानक हमला किया गया। हालांकि, पुलिस अभी तक इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, परन्तु कहीं ना कहीं इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। अभी हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं है। हादसे के दौरान गोली चलने की भी खबर सामने आई है।

बता दें कि इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि नजदीकी गांव के समुदाय विशेष के लोग तलवार व कट्टा लेकर नूंह पहुंचे हैं। अभी पुलिस ने सभी मार्किट को बंद करवा दिया है। विवाद बढ़ने के बाद पूरे नूंह शहर का मार्केट बंद हो गया। सबसे पहले तिरंगा पार्क के आसपास के इलाके की दुकानें बंद हुईं। उसके बाद देखते ही देखते नूंह सिटी के मेन मार्केट के अलावा नया बाजार, गली बाजार और होडल बाइपास समेत शहर के दूसरे मार्केट भी दुकानदारों ने बंद कर दिए। शहर के आसमान में काला धुआं नजर आ रहा है। स्थिति को देखते हुए नूंह के साथ ही गुरुग्राम और पलवल में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। खेड़ा मोड़ और नलहड़ रोड के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता फसे हुए हैं l पुलिस गायब है और मौके पर स्तिथि तनावपूर्ण है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गुरुग्राम और पलवल से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है। इसके अलावा नूंह और हथीन में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *