2023 आईपीएल के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को छः विकेट से हराकर दूसरी बार जीत हासिल की l और इसी के साथ अब गुजरात अब प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गया है l जानकारी के लिए आपको बता दें कि मैच में गुजरात के साई सुदशर्न ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलायी l इसके लिए सुदर्शन को अहम अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया l सुदशर्न और डेविड मिलर की पारी के दम पर गुजरात की टीम दिल्ली को हराने में सफल रही l
आपको बता दें कि सुदशर्न ने 48 गेंद पर 62 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर मिलर ने 16 गेंद पर 31 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया l हार्दिक की टीम इस मैच को जीत कर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है l वहीं दूसरी तरफ हार्दिक की एक हरकत को लेकर फैंस का गुस्सा देखने को मिला l बता दें कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें हार्दिक अपने सबसे विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर पर डगआउट में बैठकर उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं l
जिस तरीके से हार्दिक मिलर को समझा रहे हैं इसी बात से उनके फैंस में नाराजगी देखने को मिलीं l गुजरात के कप्तान को ट्विट कर नसीहत दे रहे है l फैंस का गुस्सा इतना बढ़ गया है कि उन्होंने हार्दिक को लेकर यहां तक बोल दिया कि वो खुद को क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा समझ रहे हैं ? दूसरे यूजर ने लिखा कि, अभी तो आपकी शुरूआत है, अगर आप अभी से इस तरह का एटीट्यूड रखेंगे तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे l परन्तु इस पर हार्दिक के फैन्स ने रिएक्ट किया औऱ लिखा है कि हार्दिक ऐसा एटीट्यूड क्यों न दिखाएं l और आगे कहा कि उन्होंने पहली बार आईपीएल में कप्तानी की और खिताब दिलाने में सफल रहे हैं l
सोशल मीडिया पर फैंस दो पक्षो में बंट गए हैं l आपको बता दें कि 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 54 के स्कोर पर ही दोनों ओपनर्स शुभमन गिल (14) और रिद्दिमान साहा (14) के साथ कप्तान हार्दिक पंड्या (5) का विकेट गंवा दिया था। उसके बाद साई सुदर्शन ने विजय शंकर (29) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। फिर अंत में उन्होंने पांचवें विकेट के लिए डेविड मिलर (31 नाबाद) के साथ नाबाद 56 रन जोड़े और टीम को 6 विकेट की आसान जीत तक पहुंचाया।