अनुपमा में आखिर क्या होने वाला है? आखिर अनुपमा में क्या है काव्या के बच्चे का सच? जानिए अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में? अनुपमा में 31 अगस्त को लेटेस्ट एपिसोड में बड़ा धमाका हुआ l 31 अगस्त का पूरा एपिसोड हम आपके साथ साँझा करेंगे l फैंस के मन में बहुत सारे सवाल चल रहे है होंगे इन्हीं सवालो के जवाब लेकर हम आए है l
बता दें सीरियल अनुपमा की TRP जहां आसमान छू रही है तो वहीं मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लाकर ऑडियंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा रहे हैं l तभी तो मेकर्स द्वारा अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो को देखकर फैंस कह रहे हैं कि अब क्या होने वाला है क्योंकि एक तूफान कपाड़िया और शाह फैमिली के पैरों तले जमीन खींच देगा l
अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में रोमिल और अधिक के बीच झगड़ा बढ़ने वाला है l दरअसल, आप देखेंगे कि अधिक पैसे चुराएगा और रोमिल को वापस भेजने के लिए टिकट बुक करेगा, जिसमें बरखा अपने भाई का साथ देगी l इसके कारण एक बार फिर कपाड़िया हाउस में हंगामा होगा, जिसके चलते अनुपमा एक अहम फैसला करती हुई नजर आएगी l
इसके अलावा शाह परिवार से सच छिपा रही काव्या ने पूरे परिवार के सामने अपने बच्चे का सच बताया l काव्या हॉस्पिटल से आई वह अपने बच्चे को लेकर थोड़ी परेशान दिख रही थी तभी उसने सभी घरवालों के सामने सच बता दिया कि यह वनराज का नहीं अनिरुद्ध का बच्चा है, जिसे सुनकर लीला और पूरा परिवार हैरान रह गया l सबके पैरो तले जमीन खिसक गई l हालांकि यह सपना होगा या सच यह तो अपकमिंग एपिसोड में पता लगेगा l लेकिन इससे फैंस की दिलचस्पी बढ़ने वाली है l अब देखना यह है कि क्या लीला और पूरा परिवार काव्या को घर से निकाल देगा या फिर उसको और उसके बच्चे को अपना लेगा l अब इंतजार है अनुपमा सीरियल में आए नए मोड़ का l
बता दें, डिंपी और समर के बंटवारे के बाद से शाह फैमिली पर कोई ना कोई मुसीबत का बादल मंडरा ही रहा है. जबकि अनुपमा की लाइफ में एक बार फिर गुरुमां मालती देवी की एंट्री हो गई है l