Gambhir showed middle finger during the match

मैच के दौरान गंभीर ने दिखाई मिडिल फिंगर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो कुछ लोगों को मिडिल फिंगर दिखाते हुए नज़र आ रहे है। गंभीर ने इस वीडियो पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि ये मैंने भारत विरोधी नारा लगाने वालो को उंगली दिखाई। परन्तु लोगों ने इसे विराट कोहली से जोड़ा कर नया ही किस्सा बना दिया है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें की भारतीय क्रिकेट के दो टॉप बैट्समैन और दिल्ली के दो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और गौतम गंभीर हमेशा से मैदान पर अपने एग्रेशन के लिए जाने जाते है तो वही साथ ही दोनों बेमिसाल इंडियन क्रिकेटर के नाम से भी जग जाहिर है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान के साथ साथ मैदान के बाहर भी बहुत कुछ चलता रहता है। दोनों खिलाड़ियों के बीच के विवाद हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। ऐसा ही एक और विवाद अब सामने आया है। इस बार बकायदा पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 में गौतम गंभीर भी बतौर कमेंटेटर श्रीलंका पहुंचे है। इस दौरान 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान हो रही बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ गया। इसी बीच जब गौतम गंभीर क्राउड के बीच से होते हुए कॉमेंटेटर्स बॉक्स की तरफ आगे बढ़ रहे थे। तभी वहां मौजूद विराट कोहली के फैंस ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाने लगे। उसके बाद गंभीर ने जा किया वो अब चर्चा में है। जी हाँ अब आरोप है कि गंभीर ने विराट के फैंस की तरफ गुस्से में मिडिल फिंगर’ दिखा दिया है। जिसे आमतौर पर एक भद्दा इशारा माना जाता है।

गंभीर ने दी सफाई

इस विवाद के बीच गौतम गंभीर ने सफाई देते हुए कहा कि ”मैंने वो इशारा विराट कोहली के फैंस को नहीं बल्कि पाकिस्तानियों को किया था। उन्होंने कहा कि जब वो वहां से गुजर रहे थे तब पाकिस्तानी प्रशंसक भी इस दौरान कश्मीर को लेकर भारत विरोधी नारे लगा रहे थे जिसके बाद एक भारतीय होने के नाते मैं ये नहीं देख सकता कि कोई मेरे देश के बारे में ऐसा कहे” इसीलिए मैंने उनके ऊपर इस तरह रिएक्ट किया. सोशल मीडिया पर आप जो कुछ भी देखते हैं हमेशा वो सही तस्वीर नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *