"रामनवमी' पर रामलला का होगा सूर्याभिषेक, दर्शन करने के लिए अयोध्या में ऐसी है व्यवस्था, जानें - ramnavmi 2024 ayodhya ram mandir will open for 20 hours for three days for ramlala ..."

रामनवमी पर अयोध्या के राम मंदिर में हुआ प्रभु श्री राम का सूर्याभिषेक, जीवित हो उठे रामलला

अयोध्या के राम मंदिर में आज रामनवमी का पर्व पहली बार मनाया जा रहा हैं l इस खास अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर में एक अद्भूत नजारा देखने को मिला l आज के इस पावन अवसर पर प्रभु श्री राम के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया l यह मंजर भीतर तक भावविभोर कर देने वाला था l प्रभु श्री राम का जैसे ही सूर्य तिलक हुआ, पूरा मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा l रामनवमी के इस शुभ अवसर पर रामलला की विशेष पूजा की गई l अयोध्या में आज भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हैं l ठीक दोपहर 12 बजे रामलला का सूर्य तिलक हुआ l सूर्य तिलक होने के बाद भगवान श्री राम की विशेष पूजा की गईं और आरती उतारी गई l अब इस सूर्य तिलक और पूजा की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं l

आपको बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में मनवमी का मुख्य पर्व बुधवार को प्रथम बार मनाया गया l जो ऐतिहासिक रहा l इस शुभ अवसर पर रामलला के प्राकट्य बेला में मध्याह्न भगवान के ललाट पर सूर्याभिषेक हुआ। इस सूर्याभिषेक में प्रभू के माथे पर सूर्ण की किरण से तिलक किया गया l सूर्य की रोशनियां सटीक रूप से ललाट के मध्य पर आज 11.58 मिनट से 12.02 मिनट तक रहीं। लगभग 4 मिनट तक रामलला की मूर्ति के मस्तक पर सूर्य तिलक रहा। सूर्य की रोशनी रामलला पर इस तरह पड़ी, मानो भगवान राम को सूर्य तिलक लगाया हो।

बता दें राम नवमी के दिन मंदिर की टाइमिंग- रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी रामप्रकाश ने बताया कि सुबह पांच बजे मंगला आरती के बाद से मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। साथ ही रात में 12 बजे शयन आरती के बाद राममंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही 18 अप्रैल तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *